How to Apply for a PAN Card Only 5 Minutes - AADHAR CARD

Latest

Monday, June 29, 2020

How to Apply for a PAN Card Only 5 Minutes


पैन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरुरत हमें सबसे ज्यादा टैक्स भरने के लिए पड़ता है और अगर आप किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते है तो वहां पर भी आपसे आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड माँगा जाता है.


पैन कार्ड बनाये बस 5 मिनट में डायरेक्ट इनकम टैक्स कि वेबसाइट से

INCOME TAX DEPARTMENT ने अब पैन कार्ड को बनाना अब बहुत ही आसान कर दिया है इससे पहले आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए 107 की पेमेंट करनी होती थी और 1-2 महीने इंतजार करना होता था वही अब इनकम टैक्स ने इसको बिलकुल फ्री कर दिया है और आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा,


INCOME TAX DEPARTMENT द्वारा अब अपना पैन कार्ड मात्र 5 मिनट के अंदर बना सकते है और डाउनलोड भी कर सके है वो भी बिना किसी शुल्क के घर बैठे अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते है 


नोट:  इसके लिए बस आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाइये तो मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की आप अपना पैन कार्ड 5 मिनट में बना के उसको डाउनलोड भी कर सकते है 


आइये जानते है की आप अपना पैन कार्ड 5 मिनट में कैसे अप्लाई करेंगे 


1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की  e-Filing वेबसाइट पर जाना होगा.




2. वेबसाइट में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में क्विक लिंक्स वाले सेक्शन में एक ऑप्शन दिखाई देगा Instant PAN thought Aadhaar उसपर क्लिक करे.




3. जहा पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Get New PAN और दूसरा Check Status / Download PAN तो यहाँ पर आपको पहले वाले ऑप्शन Get New PAN पर क्लिक करना होगा.




4. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहा पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और निचे कॅप्टचा और कन्फर्म करना है कि ( 1. आपने इससे पहले कभी पैन कार्ड अप्लाई नहीं किया है 2. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है 3. आप एक Minor Applicant नहीं है 4. मैंने सभी टर्म्स और कंडीशन को पढ़ लिया है।) और उसके बाद Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना होगा.




5. उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP जायेगा जिसको आपको डालके कन्फर्म करना होगा.



6. आगे अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की सभी डिटेल्स आ जाएगी आप इसे एक बार चेक कर ले और निचे कन्फर्म करेंगे कि ( 1. अपने पहले कभी पैन कार्ड नहीं बनवाया है 2. अगर आपके पास पहले से बना हुआ कोई पैन कार्ड पकड़ा जाता है तो आपको Rs 10000 तक जुरमाना देना पड़ सकता है 3. यहाँ पर आप आधार कार्ड के बेस पर पैन कार्ड बनाने कि Permission दे रहे है ) उसके बाद आप Submit PAN Request पर क्लिक कर दे .




7. सबमिट होने के बाद आपको एक Acknowledgement Number  दिया जाता है.




इस तरीके से आप अपना पैन कार्ड बस 5 मिनट के अंदर ही अंदर खुद से बना सकते है बस आपके पास एक मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट होना चाइये.

आइये जानते है कि पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करेंगे


1. सबसे पहले आपको e-Filing के वेबसाइट पर जाना होगा और Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करना होगा.




2. उसके बाद आप अपना आधार नंबर और कॅप्टचा डालके के सबमिट कर दे.




3. उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालके Verify कर दे.


4. जैसे ही OTP को Verify करेंगे आपके सामने दिखाई देगा की आपका पैन कार्ड बन गया है और आप उसको डाउनलोड कर सकते है आप डाउनलोड पैन पर क्लिक कर दे.



5. पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आप उसको ओपन करेंगे जहा पर आपसे एक पासवर्ड पूछा जायेगा तो आपको यहाँ पर अपना Date of Birth डालना होगा जैसे आपकी Date of Birth 25 May 1995  है तो आपको यहाँ पर Password 25051995 डालना होगा 



6. उसके बाद आपके सामने आपका पैन कार्ड आ जायेगा जिसे प्रिंट करके आप इस्तेमाल कर कर सकते है यह एक वैलिड पैन कार्ड होता है जिसे चेक करने के लिए आप इसके कर कोड को स्कैन करके देख सकते है. 


तो इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप खुद से ही अपना पैन कार्ड 5 मिनट के अंदर बना सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते. 


अगर मेरे दवारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले 

No comments:

Post a Comment

Please do not Any Spam Link in the Comment Box