आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर दोनों खो गया हो तो नया आधार कार्ड कैसे मिलेगा - AADHAR CARD

Latest

Sunday, June 28, 2020

आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर दोनों खो गया हो तो नया आधार कार्ड कैसे मिलेगा


जैसा की आप लोग जानते है की भारत में आधार कार्ड का होना कितना जरुरी है बिना आधार कार्ड के आप प्राइवेट या सरकारी किसी भी प्रकार के काम नहीं कर सकते है आधार कार्ड आज के टाइम में एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है जिसका रहना बहुत जरुरी है 



तो ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाता हो या जल जाता है और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी रजिस्टर न हो तो आप सोचते हो की मुझे किस तरह दुबारा मेरा आधार कार्ड मिल सकता है 


तो मै आज आप लोग को यही बताऊंगा की अगर आपका आधार कार्ड खो गया हो और उसपर कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर न हो तो भी आप अपना आधार कार्ड फिर पा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर पता होना चाइये या अपने कही पर इसको लगाय हो वहा से आधार कार्ड नंबर ले सकते है 


UIDAI ने इस समस्या को देखते हुए एक नयी सुविधा जारी की है जिसके तहत आप अपना आधार कार्ड फिर से रीप्रिंट करके अपने एड्रेस पर माँगा सकते है बस मामूली फीस देके दुबारा अपना आधार कार्ड पा सकते है यह सुवुधा उस लोगो के लिए बूत ही फायदेमंद साबित होगी जिनका आधार किसी वजह से खो गया या फिर जल गया ह। 


आपको बता दे की ये सर्विस पहले नहीं थी लेकिन UIDAI ने इन दिक्क्तों को देखते हुए ये सर्विस चालू की है इससे पहले आप बस इ-आधार कार्ड ही पा सकते थे लेकिन वह हर जगह नहीं लगता है तो अगर आपका आधार कार्ड खो गया हो और आप उसे दुबारा पाना चाहते है तो आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाके आप अपना ओरिजनल आधार कार्ड फिर से अपने एड्रेस पर मंगवा सकते है 


तो आइये जानते है आधार कार्ड खो गया हो तो कैसे निकले.


1. सबसे पहले आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाना होगा.




2. उसके बाद आपको निचे Get Aadhaar के सेक्शन में Order Aadhaar Reprint का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा.




3. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा तो आप निचे जायेंगे तो आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा उसके बाद आपको अपना 12-डिजिट का आधार कार्ड नंबर डालना होगा निचे सिक्योरिटी कोड डालना होगा नोट उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा की My Mobile Number is not Register अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या फिर वो नंबर खो गया हो तो आपको उसपर क्लिक करना होगा और एक नया मोबाइल नंबर डालना होगा और OTP को वेरीफाई करे.




4. उसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी आप एक बार इसको चेक कर ले अगर सब ठीक है तो Make Payment पर क्लिक कर दे.




5. जैसे ही आप मेक पेमेंट पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलके आएगा जहा पर अब आपको 50 रूपए की पेमेंट करनी होगी आप चाहे तो (Credit/Debit Card, Net Banking, UPI ) से कर सकते है .




6. पेमेंट करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट UIDAI के पास चली जाएगी और अपने सामने एक स्लिप आएगी जिसे आपको प्रिंट या डाउनलोड कर लेनी है जिसमे आपको एक URN Number मिलता है जिससे आप बाद में स्टेटस चेक कर सकते है इसके बाद कुछ ही दिनों में आपका ओरिजनल आधार कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट दवारा भेज दिया जाएगा.


तो अब आपको एक पोस्ट को पढ़के ये पता लग गया की आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड दुबारा किस तरह से प्राप्त कर सकते है और अगर आपको इन सब में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो अपने नजदीकी किसी भी Aadhaar Center जाके ये काम करवा सकते है यहाँ सुविधा अब सभी Aadhaar Center पर उपलब्ध है अगर आप पेमेंट खुद से नहीं कर पा रहे है तो आप नदजीकी आधार सेण्टर जा सकते है 


मेरे दवारा दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को शेयर करना न भूले 

No comments:

Post a Comment

Please do not Any Spam Link in the Comment Box