आधार एक महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज बन गया है। पैन के लिए आवेदन करने, आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने या सरकार से सब्सिडी या अनुदान प्राप्त करने के लिए, आपका आधार नंबर देना अनिवार्य है।
आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आपके पास पहचान (POI) जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि, पते का वैध प्रमाण (POA) जैसे पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, मतदाता पहचान पत्र है। ड्राइविंग लाइसेंस आदि और जन्म प्रमाण की तारीख।
यदि आपके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं तो क्या होगा? क्या आप अभी भी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?
New आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी अगर आपसे कोई भी पैसे मांगता है तो आप पुलिस कंप्लेंट कर सकते है
How To Apply For Aadhar Card Step by Step
UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, परिवार के मुखिया परिवार में अन्य सदस्यों का परिचय दे सकते हैं।
HoF को अपनी पहचान का मूल प्रमाण और पते का प्रमाण भी ले जाना चाहिए। नामांकन केंद्र में आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के साथ HoF (Head of Family) को भी होना चाहिए।
New Aadhaar Card Fees Rs 0/-
आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको पहले ऑनलाइन Appointment लेनी होगी
अप्पोइन्मेंट लेने के लिए आपका यह जानना बहुत जरुरी है की हमारे आस पास के किस जगह पर आधार कार्ड केंद्र है इसके लिए आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन चेक करना होगा जहां पर आप तीन प्रकार से आधार सेण्टर को सर्च कर सकते है जैसे की स्टेट , पिन कोड और अपने आस पास के एरिया का नाम डाल के भी सर्च कर सकते है
आधार कार्ड सेंटर सर्च करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
ऑनलाइन Appointment लेने का सही तरीका :
ऑनलाइन Appointment लेने के लिए आपको UIDAI के वेबसाइट जाना होगा जहां पर आपको ये सारी सर्विसेज मिलेंगी आपको Appointment बुक करने के लिए निचे आपको अपनी सिटी Choose करनी होगी उसके सामने आपको आधार सेवा केंद्र का लोकेशन भी दिखेगा
आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन Appointment लेने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
● Fresh Aadhar Enrolment
● Name Update
● Address Update
● Mobile No. Update
● Email ID Update
● Date of Birth Update
● Gender Update
● Bio-metric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
Appointment लेने के लिए आपको सिटी को चुन के Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Option आएगा.
अब आपको यहाँ पर अपना एक मोबाइल नंबर डालना होगा याद रहे आप जो मोबाइल नंबर डाल रहे है वो Active होना चाइये क्युकी उसपर एक OTP जायेगा जो आपको यहाँ पर डालके सबमिट करना होगा.
यहाँ पर आपको ADD APPOINTMENT का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा आपके सामने यहाँ पर 3 ऑप्शन दिखेंगे Personal details, Appointment Details और Acknowledgment
अब आपके सामने दो Option आएंगे आपको New Aadhar पर क्लिक करना होगा जहां पर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी तो आपको यहाँ पर सब सही सही भरना है पूरी डिटेल्स भरने के बाद Preview पर क्लिक करे और यहाँ पर आप अपनी भरी हुयी डिटेल्स एक बार चेक करले और सबमिट पर क्लिक कर दे
इसको किस तरह से भरना है आइये जानते है:
सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम डालना होगा याद रहे यहाँ पर आप Shri, Smt, Mr, Mrs, ये सब न लगाए उसके बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको अपनी Date of Birth भरनी होगी जोकि आपके Birth Certificate पर हो
अब आपको निचे पर Do you have Proof of Identity and Address पर Yes करना होगा इसके बाद आपको Proof of Identity, Proof of Address और Date of Birth Proof देना होगा
अब आप एड्रेस वाले आप्शन में सबसे पहले अपने एरिया का पिन कोड डालेंगे उसके बाद आप अपने (Father/Mother) का नाम डालेंगे उसके बाद House No, Street No नजदीकी लैंडमार्क और एरिया का नाम डालेंगे और आगे का ऑप्शन आपके पिन कोड से लगा आपको अपना Village, Post Office, District और State भरना करना होगा
Communication details में आप अपना वही मोबाइल नंबर देंगे जो आप अपने आधार कार्ड में लिंक करवाना चाहते है जिसपर आपको हर बार OTP प्राप्त होगा और लास्ट में एक Email ID देनी होगी अगर न हो तो आप इसे छोड़ सकते है
यह सब डिटेल्स भरने के बाद आपको Preview पर क्लिक करना होगा जहां पर आप अपनी भरी हुयी डिटेल्स चेक कर ले और Confirm क्लिक कर दे
अब आपके सामने Appointment Defeatist का ऑप्शन आएगा जहां पर आपको Appointment लेना होगा
चलिए देख लेते है की Appointment कैसे ले:
अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना स्टेट चुनना होगा उसके बाद आपका जो भी सिटी हो वो चुन ले और फिर आपके सामने उस सिटी में जो भी आधार सेवा केंद्र होगा वो आ जायेगा उस पर क्लिक करे और अब आपको एक Date चुननी होगी उसके बाद आपको अपने हिसाब से Time को भी चुन सकते है
धयान दे : आपको जो भी डेट या टाइम हो आपको उस टाइम से 30 Min पहले आधार सेंटर पहुंच जाना होगा
अगर आप देखेंगे तो आपको निचे उस आधार सेंटर का Address और Google Map पर लोकेशन भी दिखाई देता जिससे आपको वह जाने में आसानी हो
उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा जिससे आपका Appointment बुक हो सके
यहाँ पर आपके सामने एक Acknowledgment Slip आएगी आपको ये प्रिंट आउट करा लेनी है या आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के रख सकते है आधार सेंटर पर दिखने के लिए
और याद रहे आधार सेण्टर जाते समय अपने जो भी Proof सेलेक्ट किये थे उनको ले जाना न भूले क्युकी उनकी Verification होगी
बड़ाई हो आपने अपने आधार कार्ड के लिए Successful Appointment बुक कर लिया
No comments:
Post a Comment
Please do not Any Spam Link in the Comment Box