How to Apply for Driving Licence Online Full Details - AADHAR CARD

Latest

Monday, June 29, 2020

How to Apply for Driving Licence Online Full Details

आज के टाइम में सभी को बाइक और कार चलाना पसंद है क्युकी आज कल सभी के घर में एक न एक गाड़ी जरूर होती है अगर आपको इमर्जेन्सी में कही जाना पड़ सकता है तो आप तुरंत जा सकते है और लोग अकेले ड्राइव करना पसंद करते है 


अगर आप एक ड्राइवर है तो आपको पता ही होगा की रोड पर गाड़ी चलाने के लिए आपके पास  कुछ Document होने चाइये जिसमे Driving Licence बहुत ही Important  होता है. 


तो आज मै आपको बताऊंगा की आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बना सकते है बस आपको इन स्टेप्स को सही से फॉलो करना होगा 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरुरी बातें 


1. आपके पास दो डॉक्यूमेंट होने चाइये एक Proof of Identity और दूसरा Proof of Address अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो आप इससे ही अप्लाई कर सकते है 


2. आपके पास पहले से एक लर्निंग लाइसेंस होना चाइये जिसकी वैलिडिटी ख़तम होने वाली हो 


3. टू व्हीलर लाइसेंस के लिए आवेदक की उम्र 16 साल और फोर व्हीलर लाइसेंस के लिए 18 साल से अधिक होनी चाहिए।


4. लर्नर्स लाइसेंस धारक अपने लर्नर के लाइसेंस के जारी होने के 30 दिन बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।


5. लर्नर्स लाइसेंस धारकों को अपने लर्नर्स लाइसेंस जारी होने के 180 दिनों (6 महीने) के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।


आइये जानते है ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करे


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आपको बस सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सारथी वेबसाइट पर जाना है और नीचे दिए गए Steps का पालन करना है।

1. सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सारथी वेबसाइट पर जाना होगा.


2. उसके बाद आपको यहाँ पर अपना स्टेट State चुनना होगा और आपके सामने Sarathi Dashboard खुल जायेगा.




3. अब आपको आपके लेफ्ट साइड में ड्राइविंग लाइसेंस का सेक्शन दिखाई देगा उसमे आपको Apply Online में जाके New Driving Licence पर क्लिक करना होगा.





4. अगले पेज में आपको 5 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको 1. सबसे पहले अपनी डिटेल्स देनी होगी 2. डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे 3. फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा 4. DL  Test के लिए एक Appointment बुक करनी होगी 5. ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा.




5. उसके बाद आपको इ-किस करना पड़ेगा जिसमे आप अपना मोबाइल डालके OTP को Verify करेंगे और Authenticate with Sarathi पर क्लिक करेंगे.




6. अब यहाँ पर आपको अपना Learning Licence नंबर डालना होगा और Date of Birth सेलेक्ट करके ओके करे.




7. अगले पेज आपके सामने आपकी पर्सनल डिटेल्स आ जियेगी जैसे नाम आयु और पता होगा आपको एक बार सही से चेक कर लेना होगा और सबमिट पर क्लिक कर दे.


8. इसके बाद आपके आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा अगर वह पर पहले से है तो रहने दे.


9. उसके बाद बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी यहाँ पर अगर सिर्फ 2 Wheeler का कर रहे है तो उसकी फीस Rs 550 होगी और अगर आप 2 Wheeler और 4 Wheeler दोनों के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको यहाँ पर Rs 950 की फीस देनी होगी.


10. एक बार अपने अपनी पर्सनल डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद अब आपको DL Test देने के लिए Appointment Book करनी होगी यहाँ पर आप अपने मुताबिक कोई भी डेट चुन सकते है और साथ अपने हिसाब से जो टाइम सही लगे उसे चुन ले और Book Appointment पर क्लिक कर दे.


पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको Appointment Slip को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेनी है और पेमेंट स्लिप को भी प्रिंट करना है और उसके बाद आपके Appointment Slip पर जो Date और Time आ रहा होगा उस डेट और टाइम को  RTO Office जाके डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद आपको ड्राइविंग का टेस्ट देना होगा एक बार टेस्ट पास करके के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस 10 से 15 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है .


अगर आपको मेरे द्वारा दी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले 

No comments:

Post a Comment

Please do not Any Spam Link in the Comment Box