How to Apply For Voter ID card in NVSP Portal - AADHAR CARD

Latest

Thursday, June 25, 2020

How to Apply For Voter ID card in NVSP Portal

Voter ID Card  एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होता है जिसकी जरुरत हमें सबसे ज्यादा इलेक्शन के टाइम पर वोट डालने के लिए पड़ता है Voter ID Card को EPIC ( Electors Photo Identity Card) भी कहते है


भारत में रहने वाले सभी 18 वर्ष  के लोगो को अपना Voter ID Card बनवाना अनिवार्य होता है Voter ID Card को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक फोटो पहचान पत्र होता है

Voter ID Card का  यह उद्देश्य होता है की इससे आपको भारत में रहने की नागरिकता मिलती है और वोट डालते समय किसी भी प्रकार के धोकाधड़ी को रोकना  Voter ID Card  को आमतौर पर मतदाता कार्ड, इलेक्शन कार्ड, और पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है

Voter ID card  को NVSP Portal पर कैसे Apply करे: आइये जानते है 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया यहाँ एक वेबसाइट है जहा पर आप पुरे भारत में कही से भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है वह भी बहुत ही आसानी से और याद रहे इस प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है  


नोट: कुछ बातें जो आपको जानना चाइये Apply करने से पहले:


1. सबसे पहले तो आपकी आयु 18  होनी चाइये या इससे ज्यादा की होना अनिवार्य है.
2. आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाइये जिसपर आपको एक OTP प्राप्त होगा.
3. अगर आपका पहले से कही पर  भी वोटर कार्ड बना हो तो सबसे पहले  उसको वोटर लिस्ट से नाम हटाना होगा 
4. आपके पास 2 डॉक्यूमेंट होना चाइये  एक आपकी पहचान के लिए और दूसरा आपके पते के लिए. (i) Proof of identity (ii) Proof of address.
5. आपके पास एक नया पासपोर्ट साइज कलर फोटो होना चाइये 


NVSP Portal रजिस्ट्रशन कैसे करे:

सबसे पहले आपको National Voters Services Portal (NVSP) पर जाना होगा यहाँ  क्लिक करे 


यहाँ पर आपको बाएं साइड पर Login/Register  का ऑप्शन देखेगा उसपर क्लिक करे.
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा कुछ ऐसा. आपको निचे एक ऑप्शन दिखेगा  'Don't have account, Register as a new user' उसपर क्लिक करना होगा 



यहाँ पर को अपनी डिटेल्स भरनी होंगी, सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना एक मोबाइल डालना होगा जिसपर एक 6-Digit का OTP जायेगा उसको डालके Verify करना होगा. 

Verify होने के बाद आपको निचे दो ऑप्शन दिखेंगे पहला I have EPIC Number और दूसरा I don't have EPIC Number होगा अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो आपको I don't have EPIC Number पर क्लिक करना होगा. जहा पर आपको अपना पहला और लास्ट नाम डालना होगा उसके बाद एक Email ID और  Password बनाना होगा. उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा.

पासवर्ड कुछ इस तरह से होना चाइये: 
  • पासवर्ड  काम से काम 6 शब्दों का होना चाइये
  • पासवर्ड में एक एक नंबर होना जरूरी है (0-9)
  • पासवर्ड में एक स्पेशल शब्द होना चाइये 
  • पासवर्ड में एक बड़ा और छोटा शब्द भी होना जरुरी है                      




रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी  होने के बाद आपको वापस आ जाना होगा और Login पर क्लिक करके Username में अपना मोबाइल नो डालना होगा और पासवर्ड जो अपने Registration के टाइम बनाया था इन दोनों को डालके CAPTCHA भर के लॉगिन पर क्लिक कर दे. 

जहा पर आपको कुछ इस तरह का Dashboard आएगा अब आपको Fresh Inclusion/Enrollment पर क्लिक करना होगा. यहाँ पर आपको I reside in India पर क्लिक करके अपना State चुनना होगा उसके बाद Next पर क्लिक करे.


उसके बाद आपके सामने 7 ऑप्शन आएंगे यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना Address डालना होगा. और निचे आपको Date में यह डालना है की आप इस Address पर कब से रह रहे है. अब आप और निचे जायेंगे जहा पर आपको अपना Address Proof (Passport, Ration card, Electricity bill, Water bill, Gas bill. Driving License, and Rent Agreement) चुन के अपलोड करना होगा. (डॉक्यूमेंट का साइज 2MB से ज्यादा नहीं ही होना चाइये) निचे आपको Family EPIC No. का ऑप्शन दिखेगा उसको भरना अनिवार्य नहीं है आप Next पर क्लिक कर दे.



अगले पेज आपको अपनी Date of Birth  की डिटेल्स डालनी होंगी. यहाँ पर आप सबसे अपना Date Of Birth चुनेंगे जो आपके  Birth Certificate में हो उसके बाद आपको Town/ Village चुनना होगा (डॉक्यूमेंट का साइज 2MB से ज्यादा नहीं  ही होना चाइये) जहा पर आपका  जनम हुआ है और State और District भी चुननी होगी. निचे अब आपको अपना Birth Proof ( Aadhar card, Birth Certificate, Pan card, Mark sheet, Passport, Driving License) चुन के अपलोड करना होगा. 

उसके बाद आपको एक Age Declaration का Form डाउनलोड करके उसको भरके अपलोड करना होगा यह फॉर्म उसके लिए होता है जो 18 वर्ष से जयादा के है और अभी तक वोटर कार्ड नहीं बनवाया है.



अगले पेज में आपको अपनी Assembly चुननी होगी की आपका एरिया किस Assembly में आता है.


अगले पेज में आपको अपनी Personal Details  डालनी होंगी जैसे अपना नाम, पिता का नाम और एक फोटो लगनी होगी पासपोर्ट साइज और Color होनी चाइये. और Nest पर क्लिक कर दे 



यहाँ पर आपसे आपकी बिकलाँगता पूछी जाती है अगर कोई भी बिकलाँगता है तो आप डाल सकते है नहीं तो इसको छोर सकते है उसके बाद आपको अपनी एक Email Id  देनी होगी अगर आप चाहे तो इसे भी छोड़ सकते है लेकिन आप अपना एक Mobile Number जरूर डाले.



अगले और लास्ट पेज में आपको Declaration देनी है आपका नाम इससे पहले किसी भी Assembly में नहीं था और न ही इस Assembly में और अपने जो भी डिटेल्स भरी है वह सब पूरी तरह से सही है और निचे Place में अपना District का नाम डालके Next पर क्लिक करे. 



आगे आपको अपनी भरी हुयी डिटेल्स का Preview देखने की मिलेगा जहा पर आप अपनी भरी हुयी डिटेल्स देख सकते है अगर कोई गलती हो तो आप Back आके उसको सुधार कर ले अगर सब कुछ ठीक है तो प्रिंट पर क्लिक करके स्लिप प्रिंटआउट कर ले या डाउनलोड करके रख सकते है और उसके बाद आपको एक Reference Number मिलेगा जिसे आप कही पर भी नोट कर ले जिससे आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस देख सकते है


नोट: अपने अभी अभी जो वोटर कार्ड अप्लाई किया है इसको बनने में कम से कम 1 से 2 महीने लगेंगे हो सकता है की आपके एरिया का BLO आपको भुला सकता है या आपके घर पर आके वेरिफिकेशन कर ले एक बार BLO के Approval के बाद आपको वोटर कार्ड जल्द ही PVC Card  में आपके घर के एड्रेस पर इंडियन पोस्ट दवार भेज दिया जाता है.

बधाई हो अपने अपना (Voter ID Card) को Successful Apply कर दिया 

No comments:

Post a Comment

Please do not Any Spam Link in the Comment Box