अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो न ही आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और न ही आप अपना एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते है और न ही आप CSC (Common Service Center) सर्विस ऑनलाइन कर सकते है
तो आज में आपको बताऊंगा की आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Link करेंगे चाहे इससे पहले आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर Add था और वो खो गया हो या फिर आपके आधार कार्ड में पहले से ही कोई भी नंबर लिंक न हो तो आप आप इस तरीके से अपने आधार कार्ड में एक नया मोबाइल नंबर Link कराएंग।
में आपको बता दू की इसके अलावा आपके आधार कार्ड में मोबाइल लिंक करने का कोई और तरीका नहीं है
तो आज में आपको बताऊंगा की आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे Link करेंगे चाहे इससे पहले आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर Add था और वो खो गया हो या फिर आपके आधार कार्ड में पहले से ही कोई भी नंबर लिंक न हो तो आप आप इस तरीके से अपने आधार कार्ड में एक नया मोबाइल नंबर Link कराएंग।
में आपको बता दू की इसके अलावा आपके आधार कार्ड में मोबाइल लिंक करने का कोई और तरीका नहीं है
आइये जानते है की आप अपने आधार कार्ड में एक नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक करेंगे
1. सबसे पहले आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाना होगा.
2. उसके बाद आपको निचे एक Book an Appointment का Option मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना होगा.
3. उसके बाद आपके सामने एक नया Tab ओपन हो जायेगा जहा पर आपको 2 Options दिखाई देंगे पहला वो जो UIDAI चलाता है और दूसरा वो जो Registrar चलाता है आपको UIDAI के परमानेंट सेण्टर को चुनना होगा जो आपके सिटी में है अगर आप अपने आस पास का बुक करना चाहते है तो दूसरे वाले पर क्लिक करे.
4. यहाँ पर आपको अपनी City चुननी होगी और उसके सामने उस आधार सेण्टर का Location भी आ जायेगा. उसके बाद आपको Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जहा पर आपको Aadhaar Update पर क्लिक करना होगा और निचे एक मोबाइल नंबर डालके Generate OTP पर क्लिक करे और OTP वेरीफाई करे.
6. OTP Virify करने के बाद अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर और आधार कार्ड में जो नाम हो वो डालके अपना सिटी और आधार सेण्टर को चुन के Next करे.
7. अगले पेज में आपको Mobile और Email ID को सेलेक्ट करना होगा आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के साथ Email ID भी लिंक करा लेना चाइये. यहाँ पर अपना वो मोबाइल डाले जो आप लिंक करना चाहते है और OTP को वेरीफाई करे और Email ID को डालके Next पर क्लिक करे.
8. अगले पेज आपको अपॉइंटमेंट के लिए डेट और टाइम चुनना होगा आप कोई भी डेट चुन और उसके सामने टाइमिंग आ जाएगी आप अपने मुताबिक चुन ले और Next पर क्लिक कर दे याद रहे जिस डेट के टाइमिंग पर Red आ रहा होगा तो वो डेट फुल है और जहा पर आपको White दिखे आप वही टाइम चुन सकते है और आपके सामने आपको अपनी चुनी हुयी डेट और टाइम आ जाएगी और साथ उस आधार सेण्टर का पूरा पता भी आ जायेगा.
9. उसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स आ जाएगी आप इसे एक बार सही से चेक कर ले और सबमिट पर क्लिक कर दे याद रहे एक बार सबमिट करने के बाद आप कुछ भी चेंज नहीं कर पाएंगे
10. उसके बाद आपके सामने पेमेंट के लिए बोला जायेगा जहा पर आपको Rs. 50 की Online (Credit/Debit Card, Net Banking, UPI) से पेमेंट कर सकते है
11. पेमेंट करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जहा पर आप अपनी Payment Slip को भी डाउनलोड कर पाएंगे और साथ में Application Form को भी डाउनलोड कर सकते है तो आपको इन दोनों को डाउनलोड करके प्रिंटआउट करा लेना है क्युकी Application Form को आपको आधार सेण्टर पर दिखाना होगा.
12. उसके बाद आपको दिए गए डेट और टाइम को उस आधार सेण्टर पर पहुंच जाना होगा जहा पर आपकी बायो मेट्रिक की जाएगी और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID को लिंक कर दिया जायेगा
याद रहे आपको आधार सेण्टर पर कोई भी पैसे नहीं देने होंगे बस आपको Application Form दिखाना होगा और न ही कोई डॉक्यूमेंट दे क्युकी मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लगता है.
उसके बाद अगले 24 से 48 घंटों में आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID लिंक कर दिया जायेगा जिसके बाद आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और किसी भी प्रकार की सर्विस को भी उसे कर सकते है
नोट:
तो इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID अपडेट करा सकते है इसके अलावा और किसी भी तरीके से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID को अपडेट नहीं करा सकते सिर्फ यही एक तरीका है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID को अपडेट करने का.
अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसको शेयर कर दे.
No comments:
Post a Comment
Please do not Any Spam Link in the Comment Box