भारत सरकार ने Income Tax Return File करने के लिए अब PAN card र्ड के साथ Aadhaar card को भी अनिवार्य कर दिया है अगर अपने अभी तक पैन कार्ड से आधार कार्ड से नहीं जोड़ा है तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते है.
आयकर बिभाग के मुताबिक अगर अपने अभी तब अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड के साथ नहीं जोड़ा है तो आपका Pan Card (Permanent Account Number) निष्क्रिय (बंद) कर दिया जायेग।
इसके बाद अगर आप अपने PAN card number से कोई भी Transaction करते है तो आपको 10000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है अगर आप इन दोनों Documents को एक दूसरे से लिंक कर दे तो आप इस जुर्माने से बच सकते है
आइये जानते है PAN Card-Aadhaar Card से लिंक कैसे करे ?
1. सबसे पहले आपको Income Tax की e-Filing वेबसाइट पर जाना होगा.
2. वेबसाइट में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में लिंक आधार का ऑप्शन दिखेगा.
3. अब आपको उसपर क्लिक करना होगा
4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, और आधार कार्ड में दर्ज नाम डालना होगा उसके बाद अगर आपके आधार कार्ड में Date of Birth केवल Year में है तो उसपर क्लिक करे अथवा उसको छोड़ दे
5. इसके बाद आपको इसके टर्म्स एंड कंडीशन को Yes करना होगा और Captcha भर के Link Aadhaar पर क्लिक कर दे
इसके बाद आपके सामने Confirmation का मैसेज आ जायेगा और अगर आपके दोनों डाक्यूमेंट्स पहले से एक दूसरे से लिंक है तो इसकी भी सुचना आपको दिख जाएगी
आपका पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होने में 2 से 5 दिन का टाइम लगेगा.
SMS के जरिये पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे
आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से SMS के जरिये भी लिंक कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में मैसेज टाइप करना होगा UIDPAN<12-Digit Aadhaar No><10-Digit PAN No> और इसे 567678 या 56161 पर भेज दे
कैसे पता करे की PAN Card-Aadhaar Card से लिंक है
2. उसके बाद आपको लिंक आधार पर क्लिक करना होगा. जहा पर आपको ऊपर एक ऑप्शन देखेगा की Click here हेरे तो Check Here Aadhaar link request आपको उसपर क्लिक करना होगा.
3. जहा पर आपको सबसे पहले अपना PAN Card Number डालना होगा और फिर Aadhaar Card Number डालके View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा
4. उसके बाद दिखाई देगा की Your PAN is Linked to Aadhaar Number.
नोट:
1. अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम, जन्मतिथि, और लिंग आपके पैन कार्ड की डिटेल्स से अलग होगा तो आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा अर्थार्त लिंक करने के लिए दोनों में आपकी Details Same होनी चाइये.
2. अगर इन दोनों में आपका नाम और जन्मतिथि अलग अलग है तो आपको सबसे पहले इसको ठीक करनी होगी तभी आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है
3. अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स मैच हो जाती है तो इन दोनों को (आधार और पैन कार्ड ) को लिंक होने में कम से काम 2 से 5 दिन का समय लगेगा उसके बाद ही आप चेक करे
अगर मेरी द्वारा दी गई जानकरी आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को शेयर करना न भूले
No comments:
Post a Comment
Please do not Any Spam Link in the Comment Box