आप अपने मोबाइल फोन से आईसीआईसीआई बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं जिसमें आपको एक क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि इसमें ना कोई एनुअल फीस होगी और ना ही कोई जॉइनिंग फीस होगी और इसके लिए आपसे कोई इनकम प्रूफ भी नहीं लिया जाएगा
लेकिन इस अकाउंट की एक कंडीशन भी है कि आपको अगले 12 महीनों के लिए एक ₹10000 की एफडी ओपन करानी होगी जिसमें आपको 5% का इंटरेस्ट भी दिया जाएगा तो अपने मोबाइल फोन से इस अकाउंट को कैसे ओपन कर सकते हैं चलिए मैं आपको लाइव दिखाता हूं
आपके सामने यह पेज ओपन हो जाएगा आईसीआईसी बैंक दो तरह के इंस्टा अकाउंट ऑफर करता है एकता से अकाउंट और एक इंस्टासेव एफडी अकाउंट इन दोनों में फर्क है कि अकाउंट में आपको एवरेज मंथली बैलेंस ₹10000 रखना होगा?
बाकी इसमें आपको चेक बुक डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की फैसिलिटी मिलेगी जबकि इससे एफबी अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है इसमें अगर आप कोई भी अमाउंट नहीं रखेंगे तब भी आप से कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी लेकिन इसमें कंडीशन है
कि आप को कम से कम ₹10000 की 1st करानी होगी कम से कम 12 महीनों के लिए जिसमें आपको 5% का इंटरेस्ट भी दिया जाएगा किसी भी अकाउंट के बारे में ज्यादा डिटेल में जानने के लिए आप लोग मोड़ पर क्लिक करेंगे
जैसे कि आप को कम से कम ₹10000 की एफडी ओपन करानी होगी ज्यादा से ज्यादा ₹50000 की हैप्पी ओपन करा सकते हैं कम से कम आपको 12 महीने के लिए और मैक्सिमम ऑफ 10 इयर्स के लिए यह एफबी ओपन सतीश ने आपको कंप्लीमेंट्री ₹50000 का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिल जाएगा और ₹50000 का परचेज प्रोटेक्शन मिल जाएगा
इसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग और आई मोबाइल बैंकिंग दोनों मिलेगी और सतीश में आपको ईमेल स्टेटमेंट भी मिलेगा हर महीने आपकी ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट आया करेगा इसमें आपको आईसीआईसी बैंक इंस्टेंट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिसमें आप हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट करते हैं इसके अलावा हर महीने बुकमायशो से अगर आप टू मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको हंड्रेड रूपीस का डिस्काउंट मिलेगा और सबसे अच्छी बात यह है
कि इसमें न तो कोई जॉइनिंग फीस है और ना ही कोई एनुअल फीस है और ना ही आपसे कोई इनकम प्रूफ कर डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा ऐसा बहुत कम क्रेडिट कार्ड में होता है जहां पर आपको जॉइनिंग या फिर एनुअल फीस न देनी पड़े इसके अलावा इसमें आफ डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा जिसकी स्पेंडिंग लिमिट है ₹100000 पर डे जिसमें आप ₹50000 रोजाना विड्रॉ भी कर सकते हैं चार दिन की बात करें तो मंथली एवरेज बैलेंस रहेगा नील मतलब की एक जीरो बैलेंस अकाउंट है
और डेबिट आपको ₹100 हर साल चार्ज देना होगा इस द से एफबी अकाउंट अप्लाई करने के लिए आप यहां अप्लाई पर क्लिक करेंगे सबसे पहले आपको यहां पर एक मोबाइल नंबर डालना है और एक ईमेल आईडी डालनी है ईमेल आईडी आपको सही डाली है क्योंकि आप का स्टेटमेंट किसी ईमेल आईडी पर आया करेगा
इसके बाद यहां पर आप एक पैन कार्ड नंबर डालेंगे और कंटीन्यू करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह भी आपको यहां डालना है पैन कार्ड आपका वेरीफाई हो चुका है इसके बाद आपको एक आधार कार्ड नंबर डालना होगा इसके बाद आपको रसीद पर क्लिक करेंगे आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है
उस पर एक वो टीपी आएगा आपको ओटीपी यहां डालेंगे ओटीपी डालने के बाद आप घंटी नहीं करेंगे तो आप के आधार कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई हो जाएगी इसके बाद आप यहां पर चूस करेंगे अपना मैरिटल स्टेटस ऑक्यूपेशन आप काम क्या करते हैं हम सेल्फ एंप्लॉयड लेते हैं बिजनेस इनकम कितनी है आम जूस कर लेते हैं
ग्रेजुएशन एंड इनकम कितनी है मतलब कि आप 1 साल में कितने कमा लेते हैं कि आप उस करेंगे इसके बाद कंटीन्यू करेंगे आपके डेबिट कार्ड पर क्या नाम प्रिंट हो करके आएगा वह यहां पर आ जाएगा इसको आप चेंज नहीं कर सकते इसके बाद यहां पर आप फादर नेम डालेंगे और यहां पर मदर नेम डालेंगे नॉमिनी ऑफ फादर को बनाना चाहते हैं या मदर को आप जूस करेंगे
इसके बाद यहां पर नॉमिनी की डेट ऑफ बर्थ आफ यूज करेंगे और इसके बाद कंटीन्यू करेंगे आपका पूरा एड्रेस ही आप के आधार कार्ड से ले लेगा आपको बस यहां पर प्लेस ऑफ बर्थ डालना है क्या पैदा कहां हुए थे अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों सेम है तो आप यस करेंगे लेकिन अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस कोई और है
तो आप लोग करेंगे और यहां पर अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस डालेंगे चली हमारा सिम है तो हम याद करके कंटीन्यू करेंगे इसके बाद आपको यहां पर अमाउंट ऐड करना होगा मिनिमम आप टेन थाउजेंड रूपीस ऐड कर सकते हैं जिसके कैंडी बन जाएगी कितने टाइम के लिए आप एफबी कराना चाहते हैं मिनिमम वेलमंट के लिए और मैक्सिमम 10 इयर्स के लिए अभी अभी करा सकते हैं तो यहां पर हम 1 ईयर चूस कर लेंगे कि आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए अगर आपको चाहिए
तो आप यस करेंगे और अगर 9:00 करेंगे इसके बाद कंटीन्यू करेंगे आपके सामने आपकी पूरी एप्लीकेशन आ जाएगी आप एक बार सही से चेक कर लीजिए अगर आपको लगता है कि कोई भी डिटेल गलत है तो आप एडिट पर क्लिक करके उसको सही करेंगे इसके बाद आप कंटीन्यू करेंगे तभी डम्स को यहां पर एक्सेप्ट करेंगे और कंटीन्यू करेंगे आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा आप यहां डालेंगे और कंटीन्यू करेंगे इसके बाद यहां पर आपको पांडे ऐड करना होगा अगर आप चाहे तो अभी ऐड कर सकते हैं
वरना इसकी भी कर सकते हैं जिसमें आप बाद में भी यह फंड ऐड कर सकते हैं चली में अभी करूंगा तो फंड अकाउंट पर क्लिक करेंगे ₹10000 हमें ऐड करने दो हम यहां इतने बैंकिंग या डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन चूज करेंगे इसलिए मैं यहां पर इंटरनेट बैंकिंग चूस करूंगा अदर बैंक की और पुरुष इतना ऊपर क्लिक करूंगा यहां पर मैं एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करूंगा और टीनू पब्लिक करूंगा इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कंफर्म करेंगे यहां पर दिखी प्रदर्शन सक्सेसफुल हो
इसके बाद आपको थोड़ा वेट करना होगा यहां पर हमारा अकाउंट ओपन किया जा रहा है अब यहां पर देखिए कांग्रेचुलेशन अकाउंट आपका ओपन हो चुका है ब्रांच का नहीं यहां पर आ गया है आईएफएससी कोड आ गया है एफडी अमाउंट आ गया है और साथी एफ बी 1 ईयर के लिए है सेविंग अकाउंट बैलेंस जीरो ऑफ द क्रेडिट कार्ड 5 दिन के अंदर अंदर
आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा आपका अकाउंट पूरी तरह से एक्टिवेट हो चुका है लेकिन इसकी लिमिट है ₹100000 अगर आपको इससे ज्यादा डिपॉजिट करने हैं तो आपको केवाईसी करवानी होगी जिसके लिए आपके पास तीन ऑप्शन है या तो आप ऑनलाइन करवा सकते हैं जिसके लिए आप स्टार्ट वीडियो केवाईसी पर क्लिक करेंगे एक वीडियो स्टार्ट हो जाएगा इसमें आप अपना ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाएंगे एक ब्लैंक व्हाइट पेपर पर आप अपने सिग्नेचर करेंगे तो आप ही केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी
दूसरा ऑप्शन यह है कि आपको वेट करना होगा और आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच से आपके पास कोई आएगा जो बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लेगा और आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी
तीसरा ऑप्शन यह है कि आप आईसीआईसी बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर के यह केवाईसी करवा सकते हैं तो जो भी आपसे आपको अच्छा लगता है आप उसको चूस कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप स्टार्ट वीडियो केवाईसी पर क्लिक करके यहां वीडियो केवाईसी करवा लीजिए
इसके बादआपको आई मोबाइल बाय आईसीआईसीआई बैंक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है इसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा ओपन करने पर आपको इस तरह का यूज़र इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
यहां पर आप कंटीन्यू करेंगे और इसके बाद यहां आई ऑलरेडी हैव न अकाउंट पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको एक्टिवेट नाव पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सिम यूज कर लेना है कौन सा सिम आपके आईसीआईसी बैंक से लिंक है इसके बाद वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लिक करेंगे मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन स्टार्ट हो जाएगा
इसके लिए आपके मोबाइल में कम से कम ₹1 का बैलेंस होना चाहिए जिससे यह एसएमएस को सेंड करेगा या फिर कोई एक्टिव पैड होना चाहिए वेरिफिकेशन हो चुका है इसके बाद आप 1 दिन चूस कर लेंगे यहां पर में एक पिक डाल देता हूं इसके बाद यहां पिन को दोबारा डालेंगे ताकि यह कंफर्म हो जाए और
इसके बाद सबमिट करेंगे सबमिट करने के बाद यहां आप यूज करेंगे लिंक माय एक्जिस्टिंग आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट एंड एक्टिवेट यहां पर आपकोअकाउंट नंबर डाल देना है इसके बाद यहां एक्सेप्ट करेंगे और सबमिट कर देंगे अभी यहां पर देखिए आपका कोई डेबिट कार्ड नहीं पाया गया है तो आपको वेट करना होगा जैसी आप का डेबिट कार्ड आ जाएगा तो आपस की बैक साइड में देखेंगे एबीसीडीईएफजी तरह से अल्फाबेट लिखे हुए होंगे और सभी अल्फाबेट्स में कुछ नंबर होंगे तो
यहां पर जो भी अल्फाबेट तो हो रहा होगा वही नंबर आपको डालना है इसके बाद दूसरे सेट में जो नंबर है वह आप यहां डालेंगे तीसरे और सब ऐड में जो नंबर है वह आप यहां डालेंगे और उसके बाद आप एक्टिवेट पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा आप तो डेबिट कार्ड आ जाने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड भी क्रिएट कर सकते हैं उस टाइम क्रेडिट कार्ड लेना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह तो
आपका सिविल इसको देखा जाता है या फिर आपसे आईटीआर की डिमांड की जाती है लेकिन इस अकाउंट में ना तो आपको कोई इनकम प्रूफ देना है और ना ही आपको कोई जॉइनिंग फीस या फिर एनुअल चार्ज देना है जो कि मुझे इसकी सबसे अच्छी बात लगी है तो अगर आपको एक क्रेडिट कार्ड की जरूरत है या फिर आपको आईसीआईसीआई बैंक 1 दिन पहले अकाउंट ओपन कराना है तो आप इस अकाउंट को ओपन करा सकते हैं
Nice Information
ReplyDelete