Bitcoin क्या है
Bitcoin एक Crypto Currency है जिसे हम Virtual Currency भी कहते हैं Bitcoin जो करेंसी है वह बाकी Currency से बिल्कुल अलग है क्योंकि Bitcoin को ना हम छू सकते हैं और ना ही हम देख सकते हैं Bitcoin एक ऑनलाइन Wallet में Store किया जाता है और यह इंटरनेट पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाता है
Bitcoin की खोज Satoshi Nakamoto नाम के व्यक्ति ने सन 2009 में की थी और Bitcoin का लेनदेन सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से 1 Bitcoin Address के जरिए ऑनलाइन किया जाता है Bitcoin एक ओपन सोर्स करेंसी है जिसका कोई भी मालिक नहीं हैऔर Bitcoin भारत में गैर कानूनी है लेकिन फिर भी लोग भारत में Bitcoin को खरीदते और बेचते हैं
India में Bitcoin कैसे खरीदें
आप लोगों को पता है की Bitcoin इंडिया में गैर कानोनी है यानी कि भारत सरकार द्वारा Bitcoin का लेनदेन पूरी तरह से प्रतिबंध है लेकिन कुछ लोग Bitcoin को खरीदते और बेचते हैं क्योंकि Bitcoin यह कैसी करेंसी है जो कि कम समय में बहुत ज्यादा प्रॉफिट देती है
जब Bitcoin का मार्केट में आया था तब इसकी कीमत तकरीबन 100 से ₹150 थी और आज की तारीख में Bitcoin की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है कौन से लोग बहुत ज्यादा मुनाफा कमाते हैं
क्योंकि Bitcoin की जो ट्रांजैक्शन करने की जो फीस होती है वह बहुत ही कम है और जो शेयर मार्केट में लोग ट्रेडिंग करते हैं वहां पर उनको फीस ज्यादा देना पड़ता है और उनको मुनाफा कम होता है तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे आप भारत में Bitcoin कैसे खरीद सकते हैं
India में Bitcoin खरीदने के लिए डॉक्यूमेंट:-
आपके पास आईडी होनी चाहिए जैसा कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए
Bitcoin की कीमत कितनी है?
Bitcoin की Price के बारे में हम बिल्कुल सही नहीं बता सकते हैं क्योंकि एक Bitcoin की कीमत घटती और बढ़ती रहती है कभी या कीमत 1000000 से लेकर 4000000 लाख तक हो जाती है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा मुनाफा होता है Bitcoin सतोशी की यूनिट में होता है जैसे इंडिया में ₹1 का 100 पैसा बनता है वैसे ही 100000000 संतोषी तकरीबन एक Bitcoin होता है
Bitcoin कैसे खरीदे और भेजें?
Bitcoin के बारे में आपने बहुत जगह सुना होगा या दिन पर दिन बढ़ता और घटता है जब या घटता है तो लोग इसको Buy लेते हैं और जब इसका Price बढ़ता है तो इसको Sell देते हैं
जिसमें लोगों को बहुत मुनाफा होता है Bitcoin को खरीदने और बेचने के लिए आपके पास एक Bitcoin वॉलेट होना चाहिए Bitcoin वॉलेट आपको Exchange पर बनाने होते हैं इंडिया में कुछ एक्सचेंज है जहां पर आप Bitcoin को खरीदा और भेज सकते हैं
WazirX
भारत का नंबर 1 एक्सचेंज है जहां पर आप Bitcoin ही नहीं और भी Crypto Currency को खरीद और बेच सकते हैं और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है WazirX Exchange पर आप Website के जरिए या Mobile Application के जरिए ट्रेडिंग कर सकते हैं इसमें जो भी ट्रांजैक्शन होता है वह बहुत ही जल्द होता है और आसानी के साथ होता है
आप Bitcoin को ना खरीद कर दूसरे Crypto Currency को खरीदते हैं तो आप WazirX पर दूसरे किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद कर जब उसका रेट बड़े तो उसको बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं
WazirX में आप अपने Bank Account, UPI, And Net Bnking, के द्वारा पैसे जमा कर सकते हैं और अपने अकाउंट में Withdrawal भी कर सकते हैं
WazirX में खाता कैसे बनाये ?
1. सबसे पहले आपको WazirX एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा
2. Mobile Number और Email Id से ज्वाइन करना होगा
3. उसके बाद आपको ID Verification करना होगा,
4. जिसके बाद आपका Account सफलता पूर्वक बन जायेगा जिसमे आप अपने पैसे को Deposit Or Withdrawal कर सकते है
No comments:
Post a Comment
Please do not Any Spam Link in the Comment Box